मुख्यमंत्री ने कहा- धीरे-धीरे हटाएंगे लॉकडाउन; प्रदेश में 70 हजार क्वारैंटाइन, मगर अब भी छिप रहे लोग

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार लॉकडाउन खत्म करने के पक्ष में नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाउन धीरे-धीरे ही हटाया जाएगा। इसके लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे। प्रदेश में 70 हजार लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। हालांकि, अब भी कई लोग ऐसे हैं जो छिप रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश को भी नहीं माना जा रहा। दूसरी ओर, बिलासपुर में लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने पर कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। 


छत्तीसगढ़ में संक्रमण के अब तक 10 मामले सामने आए हैं। 9 ठीक हो चुके हैं। यह सभी लोग राज्य में बाहर से आए थे। तब्लीगी जमात से आए एक युवक की हालत भी अब बेहतर है। प्रदेश में 70 हजार लोग अब भी क्वारैंटाइन में हैं। फिर भी बाहर से आए लोग जानकारी छिपा रहे हैं। ऐसे कुछ लोग पकड़े भी गए हैं।


प्रदेश में 97 फीसदी संदिग्धों की जांच नहीं, प्रशासन से बोल रहे झूठ


प्रदेश में एक ओर जहां 97 फीसदी संदिग्धों की जांच नहीं हो सकी है। वहीं, लोग प्रशासन को झूठी जानकारी भी दे रहे हैं। कोरबा के तब्लीगी जमात से आए ऐसे 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। कांकेर में मार्च के अंत तक ऐसे 40 लोगों को ढूंढ निकाला। ऐसे ही दुधावा क्षेत्र के गांव बासनवाही के 18 परिवार के लोगों ने ओडिशा से आने की बात छिपाई। उन पर भी मामला दर्ज किया गया है। 


रायपुर में ड्रोन से सैनिटाइज किया जाएगा


कोरोनावायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए रायपुर पुलिस एक नई पहल करने जा रही है। राजधानी को अब ड्रोन के माध्यम से सैनिटाइज किया जाएगा। इस ड्रोन को बनाने में पांच लाख रुपए लागत आई। 


1478 कैदियों को रिहा किया गया


राज्य की विभिन्न जेलों से अब तक कुल 1 हजार 478 कैदियों को छोड़ा जा चुका है, इनमें से 427 कैदियों को तीन माह से कम अवधि की अंतरिम जमानत पर, 742 कैदियों को तीन माह से अधिक की अंतरिम जमानत पर, 262 कैदियों को पैरोल पर और 46 कैदियों को सजा पूरी करने पर विभिन्न जेलों से छोड़ा गया है।


तब्लीगी जमाती को घर में छिपाया, दुकानदार पर एफआईआर
भिलाई के जामुल पुलिस ने मंगलवार को एक तब्लीगी जमाती को स्थानीय दुकानदार हुसैन के घर से पकड़ा गया। तमिलनाडु के इस जमाती को आरोपी दुकानदार ने एक जनवरी से छिपाकर रखा था। पुलिस ने पहले पूछताछ की थी, लेकिन दुकानदार ने कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने जमाती को सेक्टर 3 स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजने के साथ ही बुधवार को दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। 


जानकारी छिपाने पर 24 घंटे में 24 लोगों पर एफआईआर


लॉकडाउन के दौरान क्वारैंटाइन उल्लंघन करने और विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 24 केस दर्ज किए हैं। रायपुर में 2, गरियाबंद में 1, महासमुंद में 1, बलौदाबाजार में 1, दुर्ग में 4, कबीरधाम में 2, बिलासपुर में 1, कोरबा में 1, जांजगीर-चांपा में 2, सरगुजा में 1, जशपुर में 4, सूरजपुर में 2, कांकेर में 2 केस दर्ज किए गए हैं। 


ढाई लाख पीपीई किट, मास्क खरीदने के लिए टेंडर
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि सरकार ने 75 हजार टेस्टिंग किट, ढाई लाख पीपीई किट, इतने ही एन-95 मास्क, 25 लाख ट्रिपल लेयर मास्क, एक लाख ग्लव्ज, दस हजार गॉगल्स खरीदने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेकाहारा को सिर्फ कोरोना के इलाज के लिए रखा जाएगा। इसी तरह हर जिले में 100 बिस्तर की व्यवस्था की गई है। यहां सिर्फ कोरोना या इसके लक्षण के मरीजों का इलाज होगा। 



जनधन राशि के लिए सोशल डिस्टेंसिंग दरकिनार


लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहूलियत को देखते हुए सरकार की ओर से जनधन खाते में 500 रुपए डाले गए हैं। गैस सब्सिडी के पैसे भी खाते में पहुंच रहे हैं। इसके चलते बैंकों के बाहर तक लोगों की भीड़ लग रही है। बैंक के अंदर तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है, लेकिन बाहर नहीं। 


भिलाई: स्वास्थ्यकर्मियों से बदसलूकी 
न्यू कृष्णा नगर क्षेत्र में सऊदी से आया युवक शहजाद होम आइसोलेशन में है। क्षेत्र में दो महिला एएनएम सर्वे करने के लिए युवक के घर के आसपास के के लोगों से जानकारी जुटा रही थीं। आरोप है कि निगारा नाम की एक महिला इनसे बहस करने लगी। कुछ और लोग जुट गए। उन्होंने स्वास्थ कर्मियों को धमकाने के साथ ही बदसलूकी की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला समेत 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 



बिलासपुर : लॉकडाउन में घर से निकले युवक की हत्या
पचपेड़ी क्षेत्र में घर से बाहर निकलने के विवाद में एक ही परिवार के 6 लोगों ने युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें तीन नाबालिग हैं।